कनिष्ठ चिकित्सक से दुष्कर्म के आरोप में एम्स के वरिष्ठ चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: October 15, 2021 16:00 IST2021-10-15T16:00:48+5:302021-10-15T16:00:48+5:30

Case registered against senior doctor of AIIMS for raping junior doctor | कनिष्ठ चिकित्सक से दुष्कर्म के आरोप में एम्स के वरिष्ठ चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज

कनिष्ठ चिकित्सक से दुष्कर्म के आरोप में एम्स के वरिष्ठ चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर दिल्ली पुलिस ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के वरिष्ठ चिकित्सक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। एम्स की कनिष्ठ चिकित्सक ने जन्मदिन की पार्टी के दौरान वरिष्ठ चिकित्सक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अभी फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि घटना 26 सितंबर को किसी सहकर्मी के जन्मदिन की पार्टी के दौरान हुई।

अधिकारियों ने बताया कि हौस खास थाने में 11 अक्टूबर को घटना की सूचना दी गई। उन्होंने बताया कि मेडिको लीगल केस भी दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, जब उनकी टीम अस्पताल जाकर पीड़िता से मिली तो उसने बताया कि 26 सितंबर को वह जन्मदिन की पार्टी के लिए अपने सहकर्मी के कमरे में गयी थी, जहां उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया गया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बेनिता मेरी जयकर ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 376 (बलात्कार) और 377 (अप्राकृतिक यौनाचार) में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘जांच के दौरान, मजिस्ट्रेट के समक्ष सीआरपीसी की धारा 164 के तहत पीड़िता का बयान दर्ज किया गया। आरोपी के कुछ ठिकानों की तलाशी की जा रही है। तकनीकी सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है, लेकिन आरोपी अभी भी फरार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against senior doctor of AIIMS for raping junior doctor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे