विदेशी नागरिकों को भारतीय पासपोर्ट जारी करने के मामले में अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: July 13, 2021 09:06 PM2021-07-13T21:06:08+5:302021-07-13T21:06:08+5:30

Case registered against officer for issue of Indian passport to foreign nationals | विदेशी नागरिकों को भारतीय पासपोर्ट जारी करने के मामले में अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज

विदेशी नागरिकों को भारतीय पासपोर्ट जारी करने के मामले में अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज

नयी दिल्ली, 13 जुलाई सीबीआई ने ट्रैवल एजेंट द्वारा लाए गए श्रीलंकाई लोगों सहित विदेशी नागरिकों को कथित तौर पर भारतीय पासपोर्ट जारी करने के लिये मदुरै में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के एक वरिष्ठ अधीक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में मदुरै के वरिष्ठ अधीक्षक, आरपीओ, वीरापुतिरन और रमेश नामक एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद मदुरै में तीन स्थानों पर तलाशी ली।

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने आरोप लगाया है कि वीरापुतिरन ने 2019-20 में रमेश और मदुरै में सक्रिय अन्य ट्रैवल एजेंट के साथ आपराधिक साजिश रची थी।

सीबीआई की प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि वीरापुतिरन ने तिरुनेलवेली पासपोर्ट सेवा केंद्र में अनुदान अधिकारी के रूप में तैनात रहते हुए षड़यंत्रपूर्वक श्रीलंकाई और अन्य गैर-पात्र लोगों को धोखाधड़ी से भारतीय पासपोर्ट जारी किए।

एजेंसी ने पाया है कि वीरापुतिरन ने रमेश से 45,000 रुपये लिये, जो उसके बचत खाते में जमा किये गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against officer for issue of Indian passport to foreign nationals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे