महाराष्ट्र में बिजली चोरी के लिए होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: November 11, 2021 12:51 IST2021-11-11T12:51:57+5:302021-11-11T12:51:57+5:30

Case registered against hotel owner for electricity theft in Maharashtra | महाराष्ट्र में बिजली चोरी के लिए होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र में बिजली चोरी के लिए होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

ठाणे, 11 नवंबर महाराष्ट्र में एक होटल मालिक के खिलाफ पुलिस ने बिजली की कथित तौर पर चोरी के लिए मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (एमएसईडीसीएल) के अभियंताओं ने इस साल 29 अक्टूबर को जांच के दौरान पाया था कि होटल मालिक ने डोम्बिवली कस्बे में अपने परिसर में बिजली की खपत कम दिखाने के लिए बिजली मीटर के साथ छेड़छाड़ की।

एमएसईडीसीएल की शिकायत के हवाले से एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसा पाया गया कि पिछले 11 महीने में 7.59 लाख रुपये की बिजली की कथित तौर पर चोरी की गई।

अधिकारी ने बताया कि कल्याण संभाग में पुलिस ने भारतीय विद्युत अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against hotel owner for electricity theft in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे