किसान खुदकुशी मामले में सरकारी भूमि सर्वेक्षक व दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
By भाषा | Updated: August 4, 2021 16:34 IST2021-08-04T16:34:28+5:302021-08-04T16:34:28+5:30

किसान खुदकुशी मामले में सरकारी भूमि सर्वेक्षक व दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
यवतमाल, चार अगस्त महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में 37 वर्षीय किसान को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में एक सरकारी भूमि सर्वेक्षक और दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि किसान देवराव फरताडे ने 27 जुलाई को अपने घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। फरताडे की पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि वासुदेव एकरे और राजू एकरे ने एक भूमि सौदे में धोखाधड़ी की है।
अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि किसान ने हिवरामजरा गांव में एकरे से तीन एकड़ जमीन खरीदी थी, लेकिन दोनों भाइयों ने भूमि सर्वेक्षक कोमल तुमस्कर से मिलीभगत कर ली और कथित तौर पर यह दिखाया कि फरताडे के कब्जे में असल में जितनी जमीन है वह कानूनी दस्तावेज में 1.5 एकड़ में है।
मारेगांव पुलिस ने तीनों के खिलाफ मंगलवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 34 (साझा मंशा) के तहत मामला दर्ज किया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।