जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र बलों की वर्दी बेचने के आरोप में चार दुकानदारों पर मामला दर्ज
By भाषा | Updated: July 4, 2021 01:22 IST2021-07-04T01:22:17+5:302021-07-04T01:22:17+5:30

जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र बलों की वर्दी बेचने के आरोप में चार दुकानदारों पर मामला दर्ज
जम्मू, तीन जुलाई सुरक्षाबलों की वर्दी अनधिकृत तरीके से बेचने के अलग-अलग मामलों में चार दुकानदारों पर मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
यहां वायुसेना स्टेशन पर हाल में ड्रोन हमले के बाद केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच यह कार्रवाई हुई।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन कनरेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए समर्पित पुलिस टीमें गठित की गई हैं। इन दलों ने बाहू किला इलाके में विभिन्न दुकानों पर छापेमारी की और चार दुकानदारों के खिलाफ अलग-अलग घटनाओं के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर की। मामले की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।