तेलंगाना में तीन वर्षीय बेटी की पिटाई करने के आरोप में पिता के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: September 21, 2021 13:51 IST2021-09-21T13:51:38+5:302021-09-21T13:51:38+5:30

Case registered against father for beating 3-year-old daughter in Telangana | तेलंगाना में तीन वर्षीय बेटी की पिटाई करने के आरोप में पिता के खिलाफ मामला दर्ज

तेलंगाना में तीन वर्षीय बेटी की पिटाई करने के आरोप में पिता के खिलाफ मामला दर्ज

हैदराबाद (तेलंगाना) , 21 सितंबर जिले के मेडक शहर में एक व्यक्ति के खिलाफ अपनी तीन वर्षीय बेटी को पीटने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना 18 सितंबर की है। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया था, जिसके बाद यह मामला सामने आया। पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया और बच्ची के पिता की तलाश जारी है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि कुछ पड़ोसियों ने छुपकर वीडियो बनाया था, जिसमें नगरपालिका का 32 वर्षीय एक कर्मचारी खाना नहीं खाने पर अपनी बेटी को रस्सी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है और उसकी पत्नी मुस्कुराती हुई नजर आ रही है। इसके बाद आरोपी ने बच्ची को गले से पकड़कर उठाया और फिर जमीन पर फेंक दिया।

उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं और किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी की तलाश जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against father for beating 3-year-old daughter in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे