मुजफ्फरनगर (उप्र), 12 अगस्त पुलिस ने यहां एक दक्षिणपंथी हिंदू समूह के 25 सदस्यों के खिलाफ ‘मेहंदी’ बेचने वाले एक व्यक्ति की कथित तौर पर पिटाई करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
क्रांति सेना हिंदू महिलाओं के हाथों में ‘मेहंदी’ लगाने वाले मुसलमानों के खिलाफ एक ‘‘अभियान’’ भी चला रही है।
थाना प्रभारी (एसएचओ) अनिल कापरवन ने कहा कि पुलिस ने पीड़ित की पहचान प्रकाश चंद के रूप में होने के बाद उनके खिलाफ दंगा करने और डराने-धमकाने का मामला दर्ज किया है।
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि प्राथमिकी में ‘‘अभियान’’ के बारे में उल्लेख है या नहीं।
इससे पहले, सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आए थे, जिसमें समूह के सदस्यों को ‘‘लव जिहाद’’ का आरोप लगाते हुए हिंदू महिलाओं के हाथों में ‘‘मेहंदी’’ लगाने वाले मुसलमानों के खिलाफ उनके ‘‘अभियान’’ के बारे में बात करते हुए कथित तौर पर सुना गया था।
‘‘लव जिहाद’’ दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक शब्द है जिसका संदर्भ मुसलमानों के उस कथित अभियान, जिसमें हिंदू लड़कियों को प्यार की आड़ में धर्मांतरण के लिए मजबूर करने के लिए दिया जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।