महामारी के बीच धार्मिक जुलूस निकालने के मामले में गुजरात में 125 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: May 12, 2021 20:12 IST2021-05-12T20:12:02+5:302021-05-12T20:12:02+5:30

Case registered against 125 people in Gujarat for carrying out religious procession amid epidemic | महामारी के बीच धार्मिक जुलूस निकालने के मामले में गुजरात में 125 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

महामारी के बीच धार्मिक जुलूस निकालने के मामले में गुजरात में 125 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

अहमदाबाद, 12 मई पुलिस ने गुजरात में गांधीनगर जिले के पालोदिया गांव में एक धार्मिक जुलूस निकालकर कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का कथित रूप में उल्लंघन करने के कारण करीब 125 लोगों के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज किया।

पुलिस उपाधीक्षक (कलोल विभाग) वी एन सोलंकी ने बताया कि कलोल तहसील में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे निकाले गए जुलूस के मामले में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि करीब 125 लोगों ने इस जुलूस में हिस्सा लिया था।

सोलंकी ने कहा, ‘‘कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच ग्रामीणों को इस प्रकार की प्रार्थनाएं आयोजित नहीं करने के लिए जागरुक किए जाने और सरपंचों को इस प्रकार की सभाओं के बारे में पुलिस को सूचित करने का निर्देश दिए जाने के बावजूद लोग एक स्थान पर बड़ी संख्या में एकत्र हुए।’’

उन्होंने बताया कि जुलूस में भाग लेने वालों के खिलाफ बुधवार को संतेज पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया, जिनमें से 35 की पहचान कर ली गई है और शेष की पहचान की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against 125 people in Gujarat for carrying out religious procession amid epidemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे