अमेठी (उत्तर प्रदेश), 20 मई अमेठी जिले के शुकुलबाजार क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती से आठ माह तक बलात्कार करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बृहस्पतिवार को बताया कि शुकुलबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर पिछले आठ माह से जबरन शारीरिक संबंध बनाने और अब शादी से मना कर देने का आरोप लगाया।
मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती का आरोप है कि जब उसने आरोपी युवक के परिजनों के सामने अपनी बात कहनी चाही तो उन लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज की और मारपीट की कोशिश की।
प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि आरोप लगाने वाली युवती की तहरीर पर युवक के खिलाफ बलात्कार तथा धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उसके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।