पालघर में लाखों रुपये की चोरी का मामला सुलझा, एक गिरफ्तार
By भाषा | Updated: March 17, 2021 19:18 IST2021-03-17T19:18:35+5:302021-03-17T19:18:35+5:30

पालघर में लाखों रुपये की चोरी का मामला सुलझा, एक गिरफ्तार
पालघर, 17 मार्च पालघर जिले में सोने-चांदी के आभूषणों और लाखों रुपये की नकदी की चोरी का मामला सुलझ गया है और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि गत सात मार्च को नालासोपारा में एक घर से पच्चीस तोले सोना, एक किलोग्राम चांदी और सत्रह लाख रुपये की नकदी की चोरी हुई थी।
पुलिस निरीक्षक प्रमोद बाडक ने बताया कि अपराध शाखा की विरार इकाई ने जांच के क्रम में सोमवार को अब्दुल इदरिस शेख नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
उन्होंने कहा, ‘‘शेख कुख्यात अपराधी है। हमने कुछ सोना, चांदी और 9.76 लाख रुपये की नकदी बरामद की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।