शराब पार्टी के बाद तीन लोगों की मौत मामला : पुलिस ने कहा, “जांच में शराब में नहीं मिला जहर”

By भाषा | Updated: July 29, 2021 19:15 IST2021-07-29T19:15:25+5:302021-07-29T19:15:25+5:30

Case of death of three people after liquor party: Police said, "Poison was not found in liquor during investigation" | शराब पार्टी के बाद तीन लोगों की मौत मामला : पुलिस ने कहा, “जांच में शराब में नहीं मिला जहर”

शराब पार्टी के बाद तीन लोगों की मौत मामला : पुलिस ने कहा, “जांच में शराब में नहीं मिला जहर”

इंदौर (मध्य प्रदेश), 29 जुलाई इंदौर में शराब पीने के बाद तीन लोगों की संदिग्ध विषाक्तता से मौत की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ सकी है। इस बीच, पुलिस का कहना है कि अपराध विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की जांच में शहर के उन दो शराब बार से लिए गए मदिरा नमूनों में जहर नहीं मिला है जहां इन लोगों ने शराब पी थी।

पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मनीष कपूरिया ने बृहस्पतिवार को पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमने दोनों बारों से शराब के नमूने लेकर नजदीकी राऊ कस्बे की एफएसएल भेजे थे। जांच में इन नमूनों में जहर नहीं मिला है।’’

उन्होंने बताया कि शराब पार्टी के बाद दम तोड़ने वाले लोगों के विसरा की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। डीआईजी ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले छह दिन के दौरान शहर के दो अलग-अलग बार में शराब पार्टी के बाद सागर (30), शिशिर तिवारी (30) और सचिन गुप्ता (39) की मौत हो गई थी।

उन्होंने बताया कि इनमें से तिवारी के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने मौत के कारण के तौर पर किसी जहरीली वस्तु के सेवन का संदेह जताया, जबकि सागर की मृत्यु के तुरंत बाद उसके परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए महाराष्ट्र ले गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि सागर और तिवारी छोटा बांगड़दा क्षेत्र के एक शराब बार में अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी में शामिल हुए थे, जबकि गुप्ता ने मरीमाता इलाके के एक बार में शराब पी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case of death of three people after liquor party: Police said, "Poison was not found in liquor during investigation"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे