प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने की कई शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने एक तमिल वक्ता के खिलाफ हिंसा भड़काने और दो समुदायों के बीच दरार पैदा करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कांग्रेस से संबद्ध रहे नेल्लई कन्नन को पुलिस जब गिरफ्तार करने पहुंची तो उसे बताया गया कि कन्नन को छाती में दर्द है। इसके बाद कन्नन को एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया।
इस मामले में भाजपा नेता एच राजा ने तमिल में ट्वीट कर कहा कि वह कन्नन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पार्टी के अन्य नेताओं के साथ एक जनवरी को चेन्नई के मरीना बीच पर धरने पर बैठेंगे।