महिला की हत्या मामले में पति सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
By भाषा | Updated: January 30, 2021 12:21 IST2021-01-30T12:21:03+5:302021-01-30T12:21:03+5:30

महिला की हत्या मामले में पति सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बलिया(उप्र),30 जनवरी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के अठिलापुर गांव में एक महिला की हत्या के आरोप में पति सहित छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज किया।
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के प्रभारी सौरव राय ने बताया कि अठिलापुर गांव में 28 जनवरी की रात रंजना सिंह (25) के साथ उसकी ससुराल में मार पीट की गई और उसके बाद उसे जला दिया गया। रंजना की शुक्रवार को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई ।
उन्होंने बताया कि जिले के गड़वार निवासी परमात्मा सिंह ने अपनी पुत्री रंजना का विवाह 25 फरवरी 2020 को अठिलापुर के अमलेश सिंह के साथ किया था ।
राय ने महिला के पिता की शिकायत के हवाले से बताया कि शादी के बाद से ही रंजना को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था । परमात्मा सिंह की शिकायत पर पति अमलेश सिंह , दो जेठ, दो जेठानियों और सास के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।