जनरल रावत द्वारा शुरू किए गए सुधार को आगे ले जाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी: राम माधव

By भाषा | Updated: December 12, 2021 00:59 IST2021-12-12T00:59:00+5:302021-12-12T00:59:00+5:30

Carrying forward the reforms initiated by General Rawat would be a true tribute to him: Ram Madhav | जनरल रावत द्वारा शुरू किए गए सुधार को आगे ले जाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी: राम माधव

जनरल रावत द्वारा शुरू किए गए सुधार को आगे ले जाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी: राम माधव

बेंगलुरु, 11 दिसंबर राष्ट्रीय स्वयंवेक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी राम माधव ने शनिवार को कहा कि प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत द्वारा शुरू किए गए सुधारों को आगे ले जाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत और 12 अन्य लोगों का निधन हो गया था।

आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य माधव ने जनरल रावत के निधन पर शोक जताते हुए कहा, ‘‘उनके निधन से देश ने हमारे सशस्त्र बलों का एक महान सुधारवादी नेता खो दिया है।’’

यह उल्लेख करते हुए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने जनरल रावत को पहला सीडीएस बनाया था, उन्होंने कहा, ‘‘असली श्रद्धांजलि यही होगी कि जनरल रावत द्वारा शुरू किया गया सुधारवादी एजेंडा आगे ले जाया जाए। जनरल रावत चाहते थे कि भारतीय सशस्त्र बल बाहरी सहयोग और बाहरी उपकरणों पर अपनी निर्भरता कम करें, उपकरणों के लिहाज से अपनी खुद की क्षमता विकसित करें, जिसके लिए उन्होंने काफी प्रेरित किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Carrying forward the reforms initiated by General Rawat would be a true tribute to him: Ram Madhav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे