कार्डिनल अलेंचेरी को भूमि मामलों में मुकदमे का सामना करना होगा : केरल उच्च न्यायालय
By भाषा | Updated: August 12, 2021 20:12 IST2021-08-12T20:12:08+5:302021-08-12T20:12:08+5:30

कार्डिनल अलेंचेरी को भूमि मामलों में मुकदमे का सामना करना होगा : केरल उच्च न्यायालय
कोच्चि, 12 अगस्त केरल उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि साइरो-मालाबार चर्च के कार्डिनल जॉर्ज अलेंचेरी को एर्नाकुलम अंगामली आर्चडायोसी के विवादास्पद भूमि सौदों से जुड़े मामलों में मुकदमे का सामना करना होगा।
न्यायमूर्ति पी सोमराजन ने एर्नाकुलम सत्र अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली एलेंचेरी की याचिकाओं को खारिज कर दिया।
सत्र अदालत ने आदेश दिया था कि अलेंचेरी को चर्च की संपत्तियों के हस्तांतरण के आरोप में अपने खिलाफ दर्ज मामलों में मुकदमे का सामना करना होगा ।
उच्च न्यायालय ने याचिकाओं को खारिज करते हुए कहा कि कार्डिनल को संबंधित मामलों में मुकदमे का सामना करना होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।