मथुरा में कार गहरे नाले में गिरी, हादसे में दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: January 7, 2021 13:23 IST2021-01-07T13:23:16+5:302021-01-07T13:23:16+5:30

Car fell into gills in Mathura, two people died in an accident | मथुरा में कार गहरे नाले में गिरी, हादसे में दो लोगों की मौत

मथुरा में कार गहरे नाले में गिरी, हादसे में दो लोगों की मौत

मथुरा, सात जनवरी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बठैन खुर्द गांव के समीप तेज गति से जा रही एक कार के गहरे नाले में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।

थाना प्रभारी प्रमोद पंवार ने बताया कि कार के एक शोरूम में प्रबंधक पद पर कार्यरत दीपक गुप्ता और शोरूम में काम करने वाली पार्वती उर्फ दीक्षा किसी काम से कामर की ओर जा रहे थे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर हुलवाना नाले में गिर गई।

उन्होंने बताया कि राहगीरों ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी और कार से दोनों को निकाल लिया।

उन्होंने बताया कि कुछ ही समय में पुलिस वहां पहुंच गई और कार सवार लोगों को एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Car fell into gills in Mathura, two people died in an accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे