मेदिनीनगर, 14 नवम्बर झारखंड के मेदिनीनगर में रविवार की देर शाम सुदना मोहल्ले में बिजली के ट्रांसफार्मर में कार की हुई जोरदार टक्कर से कार चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने मृत कार चालक की पहचान राहुल कुमार के रुप में की है ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह दुर्घटना अत्यधिक तेज गति से कार चलाने की वजह से हुई । हादसे के बाद मेदिनीनगर के आधे इलाके में विद्युत आपूर्ति भी रुक गयी।
शहर के थानेदार अरुण कुमार महथा ने बताया कि चालक शराब के नशे में धुत था जिससे वह कार पर नियंत्रण खो बैठा।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।