कार ने मारी ई-रिक्शा में टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, छह घायल
By भाषा | Updated: November 9, 2020 13:40 IST2020-11-09T13:40:48+5:302020-11-09T13:40:48+5:30

कार ने मारी ई-रिक्शा में टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, छह घायल
नोएडा(उप्र), नौ नवंबर थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के टी-सीरीज चौराहे पर रविवार को एक कार ने एक ई- रिक्शा में टक्कर मार दी जिससे एक महिला की मौत की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये।
थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि रविवार को ई-रिक्शा से शिवालिक घोष (32) एवं अन्य छह लोग जा रहे थे, टी-सीरीज चौराहे पर एक कार ने इस ई-रिक्शा में टक्कर मार दी।
सिंह के अनुसार इस घटना में सभी सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर शिवाली घोष की उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार अज्ञात चालक लापरवाही से कार चला रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।