मथुरा में राजमार्ग पर खड़े ट्रक से टकरा गई कार, दंपति सहित चार की मौत

By भाषा | Updated: October 10, 2021 23:44 IST2021-10-10T23:44:15+5:302021-10-10T23:44:15+5:30

Car collided with truck parked on highway in Mathura, four including couple killed | मथुरा में राजमार्ग पर खड़े ट्रक से टकरा गई कार, दंपति सहित चार की मौत

मथुरा में राजमार्ग पर खड़े ट्रक से टकरा गई कार, दंपति सहित चार की मौत

मथुरा, 10 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के मथुरा के छाता कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे एक दंपति व उसकी पुत्री सहित चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

छाता कोतवाली प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के कुशरतगंज क्षेत्र निवासी धर्मेंद्र अपने परिवार के सदस्यों के साथ गुड़गांव से घर जाने के लिए निकले थे। उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात छाता क्षेत्र में धर्मेंद्र की कार ने केडी मेडिकल कॉलेज के सामने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में धर्मेंद्र, उनकी पत्नी लक्ष्मी, पुत्री मोहिनी व उनके एक रिश्तेदार की बेटी कुसुम की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें एक युवती की हालत गंभीर बनी हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Car collided with truck parked on highway in Mathura, four including couple killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे