संभल में खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई कार, तीन की मौत
By भाषा | Updated: October 8, 2021 12:02 IST2021-10-08T12:02:52+5:302021-10-08T12:02:52+5:30

संभल में खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई कार, तीन की मौत
संभल (उप्र), आठ अक्टूबर संभल के बहजोई थाना क्षेत्र में खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से एक कार के टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात बहजोई थाना क्षेत्र में मुरादाबाद अलीगढ़ मार्ग पर ढकिया गांव के पास सड़क किनारे खड़ी लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में एक स्विफ्ट कार आकर टकरा गई। इस दुर्घटना में कार सवार रघुवीर (50), प्रेम सिंह (38) औरए राधेश्याम (27) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति भूरे घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।