खड़े ट्रॉलर से टकराई कार, तीन युवकों की मौत

By भाषा | Updated: March 21, 2021 14:31 IST2021-03-21T14:31:43+5:302021-03-21T14:31:43+5:30

Car collided with standing trawler, three youths died | खड़े ट्रॉलर से टकराई कार, तीन युवकों की मौत

खड़े ट्रॉलर से टकराई कार, तीन युवकों की मौत

भदोही (उत्तर प्रदेश), 21 मार्च भदोही जिले के गोपीगंज इलाके में तेज रफ्तार से जा रही कार सड़क के किनारे खड़े एक ट्रॉलर जा टकराई जिससे उसमें सवार तीन युवकों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने रविवार को बताया कि वाराणसी के बड़ागांव निवासी विकास गौतम (22), गोलू (22), दीपू (23), दिलीप (25), प्रीतम (30) और ट्विंकल (22) शनिवार की आधी रात एक किराए की कार लेकर घूमने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। रास्ते में उनकी तेज रफ्तार कार लाला नगर टोल प्लाजा के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रॉलर से जा टकराई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में गोलू और दीपक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विकास की वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।।.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन अन्य युवकों को वाराणसी रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रॉलर को कब्जे में लेकर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Car collided with standing trawler, three youths died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे