सीएक्यूएम ने दिल्ली-एनसीआर में कक्षा छह और उससे ऊपर के छात्रों के लिये स्कूल खोलने की अनुमति दी

By भाषा | Updated: December 17, 2021 22:01 IST2021-12-17T22:01:50+5:302021-12-17T22:01:50+5:30

CAQM allows opening of schools for class 6 and above students in Delhi-NCR | सीएक्यूएम ने दिल्ली-एनसीआर में कक्षा छह और उससे ऊपर के छात्रों के लिये स्कूल खोलने की अनुमति दी

सीएक्यूएम ने दिल्ली-एनसीआर में कक्षा छह और उससे ऊपर के छात्रों के लिये स्कूल खोलने की अनुमति दी

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर में अधिकारियों को कक्षा 6 और उससे ऊपर के छात्रों के लिये स्कूल खोलने और कॉलेजों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में तत्काल प्रभाव से कक्षाएं शुरू करने की शुक्रवार को अनुमति दी।

केंद्र के प्रदूषण नियंत्रण निकाय ने कहा, ''पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 27 दिसंबर से प्रत्यक्ष रूप से कक्षाएं शुरू की जा सकती हैं।''

आयोग ने कहा कि उसे स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को खोलने के बारे में बड़ी संख्या में ज्ञापन प्राप्त हुए हैं।

एक बयान में कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के बाद आयोग ने प्रतिबंधों में ढील देने के संबंध में विभिन्न संगठनों से मिले अनुरोधों पर गौर किया है।

दिल्ली में स्कूल कोविड-19 के कारण लगभग 19 महीने बंद रहने के बाद 1 नवंबर से सभी कक्षाओं के लिए फिर से खोल दिये गए थे, लेकिन शीर्ष अदालत द्वारा शहर की खराब वायु गुणवत्ता पर अधिकारियों की खिंचाई करने के बाद 13 नवंबर को एक सप्ताह के लिए फिर से बंद कर दिए गए थे। प्रदूषण में मामूली कमी के कारण 29 नवंबर को स्कूल फिर से खुले, लेकिन 2 दिसंबर को फिर से बंद कर दिए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CAQM allows opening of schools for class 6 and above students in Delhi-NCR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे