अमेरिका-लंदन से लौटे मर्चेंट नेवी के कैप्टन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

By भाषा | Updated: December 27, 2020 13:26 IST2020-12-27T13:26:42+5:302020-12-27T13:26:42+5:30

Captain Corona of Merchant Navy returned from US-London found infected with virus | अमेरिका-लंदन से लौटे मर्चेंट नेवी के कैप्टन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

अमेरिका-लंदन से लौटे मर्चेंट नेवी के कैप्टन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

बरेली (उप्र) 27 दिसंबर अमेरिका-लंदन की यात्रा से लौटे मर्चेंट नेवी के एक कैप्टन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय यात्री वार्ड में पृथक कर दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोविड-19 के नए प्रकार (स्ट्रेन) का पता लगाने के लिए उनका नमूना दिल्ली की सीएसआईआर लैब भेजा गया है।

बरेली में विदेश से लौटे जिन 18 लोगों के नमूनों की जांच की गई थी, उनमें से सिर्फ मर्चेंट नेवी के कैप्टन संक्रमित पाये गये हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बरेली के सिविल लाइंस निवासी 23 वर्षीय नेवी कैप्टन का जहाज नवंबर में अमेरिका से लौटते हुए करीब तीन घंटे तक लंदन में रुका था। भारत में लौटने के बाद एंटीजन जांच में कैप्टन निगेटिव पाये गये थे और दिशा-निर्देशों के मुताबिक उन्हें सात दिन तक दिल्ली में पृथक-वास में रखा गया।

उसके बाद 29 नवंबर को वह बरेली आ गए और यहां कुछ दिन परिवार के साथ रहने के बाद वह एक शादी समारोह में शामिल होने लखनऊ गए थे। पिछले 10 दिन से वह फिर बरेली में अपने परिवार के साथ रह रहे थे । शासन के विदेश से लौटने वालों की जांच के निर्देश के बाद उनके नमूने की जांच की गई। शनिवार देर रात आई रिपोर्ट में वह संक्रमित पाए गए। उन्हें कोविड-19 के अंतरराष्ट्रीय यात्री वार्ड में पृथक-वास में रखा गया है।

बरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया, ''मर्चेंट नेवी के कैप्टन का नमूना ब्रिटेन समेत कई पश्चिमी देशों में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन बी -117 की जांच के लिए दिल्ली की सीएसआईआर लैब में भेजा गया है।''

उन्होंने बताया, ''उनकी पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है।'

जिला निगरानी प्रभारी डॉ रंजन गौतम ने बताया, ''विदेश से वापस आने वालों का पता लगाकर बरेली में मौजूद जिन 18 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, उनमें मर्चेंट नेवी के कैप्टन के अलावा बाकी 17 लोग निगेटिव मिले। हालांकि शासन की ओर से जारी आदेश के तहत जो लोग नेगेटिव मिले हैं उनकी भी निगरानी की जाएगी ताकि उनकी तबीयत बिगड़ने पर दोबारा नमूने लिए जा सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Captain Corona of Merchant Navy returned from US-London found infected with virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे