तेलंगाना में एक महीने में पूरी जरूरतमंद आबादी को कोविड-19 टीका लगाने की क्षमता: अधिकारी

By भाषा | Updated: January 5, 2021 19:43 IST2021-01-05T19:43:26+5:302021-01-05T19:43:26+5:30

Capacity to vaccinate Kovid-19 vaccine to entire needy population in Telangana in a month: Official | तेलंगाना में एक महीने में पूरी जरूरतमंद आबादी को कोविड-19 टीका लगाने की क्षमता: अधिकारी

तेलंगाना में एक महीने में पूरी जरूरतमंद आबादी को कोविड-19 टीका लगाने की क्षमता: अधिकारी

हैदराबाद, चार जनवरी तेलंगाना सरकार ने कोविड-19 टीकों के रखरखाव समेत सभी जरूरी प्रबंध कर लिये हैं और एक महीने में राज्य की लगभग तीन करोड़ की जरूरतमंद आबादी को टीका लगाया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह बात कही।

उन्होंने कहा कि राज्य में प्रतिदिन 10 लाख लोगों को टीका लगाया जा सकता है।

गौरतलब है कि देश के औषधि नियामक ने दो दिन पहले, सीरम संस्थान द्वारा तैयार किये गए ऑक्सफोर्ड के 'कोविशील्ड' तथा भारत बायोटेक के 'कोवैक्सीन' टीकों के आपात स्थित में सीमित इस्तेमाल को मंजूरी दी है।

अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि राज्य सरकार ने टीकों की कम से कम तीन करोड़ खुराकों के रखरखाव की व्यवस्था की है। इनमें से 1.5 करोड़ टीकों को राज्य के टीकाकरण केन्द्र में जबकि 1.5 करोड़ टीकों को दस दूसरे स्थानों पर रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा एक करोड़ टीकों को राज्य के लगभग 1,000 अस्पतालों के फ्रीजरों में रखा जा सकता है।

अधिकारी ने कहा, ''इसका मतलब यह हुआ कि अगर हमारे राज्य में हमारी 3.5 या चार करोड़ की आबादी को एक साथ टीका लगाया जाता है तो उन टीकों के रखरखाव का प्रबंध कर लिया गया है।''

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 10 लाख लोगों को टीका लगाकर एक महीने में टीकाकरण का एक दौर पूरा किया जा सकता है। बच्चों और अन्य को छोड़कर टीके के जरूरतमंद लोगों की कुल संख्या तीन करोड़ से कम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Capacity to vaccinate Kovid-19 vaccine to entire needy population in Telangana in a month: Official

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे