डीडीएमए की तरफ से अनुमति मिलने तक परिसरों को फिर से नहीं खोल सकते : डीयू अधिकारी

By भाषा | Updated: November 9, 2021 19:19 IST2021-11-09T19:19:58+5:302021-11-09T19:19:58+5:30

Can't reopen campuses till permission from DDMA: DU official | डीडीएमए की तरफ से अनुमति मिलने तक परिसरों को फिर से नहीं खोल सकते : डीयू अधिकारी

डीडीएमए की तरफ से अनुमति मिलने तक परिसरों को फिर से नहीं खोल सकते : डीयू अधिकारी

नयी दिल्ली, नौ नवंबर छात्र संगठनों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर को फिर से खोलने की मांग के बीच, दिल्ली विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि जब तक डीडीएमए परिसर में शत प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति की अनुमति नहीं देता, तब तक इसे फिर से नहीं खोला जा सकता है।

अधिकारी ने यह भी कहा कि परिसर को फिर से खोलने पर फैसला लेने के लिए वे 10 दिन बाद एक बैठक करेंगे।

दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया, “डीडीएमए द्वारा परिसरों में विद्यार्थियों को बिठाने की 100 प्रतिशत क्षमता की अनुमति नहीं मिलने तक हम विश्वविद्यालय को फिर से कैसे खोल सकते हैं। विश्वविद्यालय के साठ प्रतिशत छात्र दिल्ली से बाहर के हैं। हम उन्हें यहां आने, छात्रावास में रहने और ऑनलाइन कक्षाएं लेने के लिए नहीं कह सकते क्योंकि केवल 50 प्रतिशत क्षमता की अनुमति है।”

उन्होंने कहा कि जब तक जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) शत-प्रतिशत क्षमता पर स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं देता, तब तक वे पूरी तरह से विश्वविद्यालय परिसर को फिर से खोलने पर निर्णय नहीं ले सकते।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Can't reopen campuses till permission from DDMA: DU official

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे