अब आरोग्य सेतु ऐप पर टीकाकरण की स्थिति के बारे में जानकारी साझा कर सकते हैं

By भाषा | Updated: June 2, 2021 00:30 IST2021-06-02T00:30:17+5:302021-06-02T00:30:17+5:30

Can now share information about vaccination status on Aarogya Setu App | अब आरोग्य सेतु ऐप पर टीकाकरण की स्थिति के बारे में जानकारी साझा कर सकते हैं

अब आरोग्य सेतु ऐप पर टीकाकरण की स्थिति के बारे में जानकारी साझा कर सकते हैं

नयी दिल्ली, एक जून अब कोई भी व्यक्ति अपने टीकाकरण की स्थिति के बारे में खुद ही स्व-मूल्यांकन प्रक्रिया के माध्यम से आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप पर जानकारी को अपडेट कर सकता है।

सरकार के मुताबिक, इससे यात्रा उद्देश्य के लिए टीकाकरण की स्थिति के बारे में जांच करने में आसानी होगी।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि आरोग्य सेतु ऐप के सभी उपयोगकर्ताओं को ''टीकाकरण की स्थिति को अपडेट करें'' का विकल्प मिलेगा।

मंत्रालय ने कहा कि जिन उपयोगकर्ताओं को टीके की पहली खुराक लगी है, उन्हें ऐप पर नीले रंग का एक निशान दिखाई देगा जबकि दोनों खुराक ले चुके उपयोगकर्ताओं को 14 दिनों के बाद नीले रंग के दो निशान (डबल टिक) नजर आएंगे।

इसके लिए उपयोगकर्ताओं को स्व-मूल्यांकन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Can now share information about vaccination status on Aarogya Setu App

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे