असम में होने वाले बीटीसी चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हुआ

By भाषा | Updated: November 30, 2020 20:35 IST2020-11-30T20:35:14+5:302020-11-30T20:35:14+5:30

Campaign campaign intensified for BTC election in Assam | असम में होने वाले बीटीसी चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हुआ

असम में होने वाले बीटीसी चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हुआ

कोकराझार, 30 नवंबर असम में अगले महीने होने वाले बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) के चुनाव प्रचार अभियान के तहत मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनीतिक दलों द्वारा बाइक रैली, ‘परिवर्तन पदयात्रा’ और सामूहिक जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है।

निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि 40 सदस्यीय बीटीसी के लिए दो चरणों में सात दिसबंर और 10 दिसंबर को मतदान होगा तथा 12 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।

उन्होंने कहा कि परिषद के चुनाव में कुल 72 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे।

बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ), भारतीय जनता पार्टी, यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल), गण सुरक्षा पार्टी (जीएसपी), कांग्रेस, एआईयूडीएफ और निर्दलीय उम्मीदवारों ने प्रचार अभियान तेज कर दिए हैं।

कोकराझार जिले में स्थित सुकनझोरा में यूपीपीएल द्वारा आयोजित एक रैली में पार्टी उम्मीदवार रविराम ब्रह्मा ने उनकी पार्टी को बहुमत मिलने का विश्वास जताया।

गोपीनाथपुर में बीपीएफ प्रत्याशी राजीव ब्रह्मा ने कहा कि उनकी पार्टी को विकास योजनाओं के दम पर जीत हासिल होगी और वह पुनः चौथी बार बीटीसी में सरकार बनाएगी।

कोविड-19 महामारी के चलते असम निर्वाचन आयोग ने 20 मार्च को बीटीसी चुनाव टाल दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Campaign campaign intensified for BTC election in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे