इंदौर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में चलेगी केबल कार

By भाषा | Updated: June 28, 2021 20:30 IST2021-06-28T20:30:34+5:302021-06-28T20:30:34+5:30

Cable car will run in crowded areas of Indore | इंदौर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में चलेगी केबल कार

इंदौर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में चलेगी केबल कार

इंदौर, 28 जून मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जन परिवहन की आसानी के लिए प्रशासन केबल कार चलाने की योजना पर काम कर रहा है।

इंदौर संभाग के आयुक्त (राजस्व) पवन कुमार शर्मा ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, "राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पुरानी घोषणा के मुताबिक हम इंदौर के भीड़-भाड़ वाले शहरी इलाकों में केबल कार चलाना चाहते हैं। इसके लिए हम जल्द ही सलाहकार नियुक्त करेंगे और व्यवहार्यता सर्वेक्षण कराएंगे।"

उन्होंने बताया कि केबल कार परियोजना के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) के बजट में 75 लाख रुपये का शुरुआती प्रावधान किया गया है।

शर्मा ने कहा, "केबल कार परियोजना की वास्तविक लागत का अनुमान व्यवहार्यता सर्वेक्षण के बाद ही लगाया जा सकेगा।"

संभाग आयुक्त के मुताबिक प्रशासन की योजना है कि शहर में केबल कार के मार्ग को इस प्रकार तय किया जाए जिससे यह शहर में प्रस्तावित मेट्रो रेल परियोजना से जुड़ जाए।

उन्होंने बताया कि शहर के अलग-अलग स्थानों पर फ्लाईओवरों के निर्माण को लेकर भी व्यवहार्यता सर्वेक्षण कराया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cable car will run in crowded areas of Indore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे