तीरथ सिंह रावत का मंत्रिमंडल विस्तार, 11 मंत्री शामिल

By भाषा | Updated: March 12, 2021 17:59 IST2021-03-12T17:59:32+5:302021-03-12T17:59:32+5:30

Cabinet expansion of Tirath Singh Rawat, 11 ministers included | तीरथ सिंह रावत का मंत्रिमंडल विस्तार, 11 मंत्री शामिल

तीरथ सिंह रावत का मंत्रिमंडल विस्तार, 11 मंत्री शामिल

देहरादून, 12 मार्च उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए इसमें 11 मंत्रियों को शामिल किया । सूत्राों ने इसकी जानकारी दी ।

सूत्रों ने बताया कि यहां राजभवन में आयोजित एक समारोह में प्रदेश के मंत्रियों को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई ।

गौरतलब है कि इससे पहले दस मार्च को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने अकेले ही शपथ ली थी ।

सूत्रों ने बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए मदन कौशिक के अलावा तीरथ सिंह रावत ने पूर्ववर्ती त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को अपने मंत्रिमंडल में जगह दी है । उन्होंने बताया कि इनके अलावा, चार नए चेहरों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि ग्यारह मंत्रियों में से आठ को कैबिनेट मंत्री का जबकि तीन को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cabinet expansion of Tirath Singh Rawat, 11 ministers included

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे