मंत्रिमंडल ने लद्दाख में समन्वित बहु उद्देश्यीय आधारभूत ढांचा निगम स्थापित करने को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: July 22, 2021 17:35 IST2021-07-22T17:35:59+5:302021-07-22T17:35:59+5:30

Cabinet approves setting up of Integrated Multi-Purpose Infrastructure Corporation in Ladakh | मंत्रिमंडल ने लद्दाख में समन्वित बहु उद्देश्यीय आधारभूत ढांचा निगम स्थापित करने को मंजूरी दी

मंत्रिमंडल ने लद्दाख में समन्वित बहु उद्देश्यीय आधारभूत ढांचा निगम स्थापित करने को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 22 जुलाई केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लिए समन्वित बहु उद्देश्यीय आधारभूत ढांचा विकास निगम स्थापित करने के प्रस्ताव को बृहस्पतिवार को मंजूरी प्रदान कर दी । सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी ।

बैठक के बाद ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया ।

उन्होंने कहा कि यह निगम लद्दाख में आधारभूत ढांचा निर्माण के संबंध में मुख्य एजेंसी का कार्य करेगा तथा बुनियादी ढांचे के निर्माण में सहयोग करेगा ।

ठाकुर ने बताया कि यह क्षेत्र में उद्योग, पर्यटन, स्थानीय उत्पादों, हस्त शिल्प के विपणन में मदद करेगा ।

सरकारी बयान के अनुसार, निगम की अधिकृत शेयर पूंजी 25 करोड़ रूपये होगी और पुनरावर्ती व्यय प्रतिवर्ष करीब 2.42 करोड़ रूपये होगा । यह नया प्रतिष्ठान होगा । अभी केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में ऐसा कोई प्रतिष्ठान नहीं है ।

इसमें कहा गया कि इस निगम के लिये प्रबंध निदेशक का एक पद सृजित करने को भी मंजूरी दी गई ।

बयान में कहा गया है कि इससे लद्दाख क्षेत्र में रोजगार सृजन, समावेशी एवं समन्वित विकास के जरिए आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल किया जा सकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cabinet approves setting up of Integrated Multi-Purpose Infrastructure Corporation in Ladakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे