CAA: जन-गण-मन यात्रा से पहले कन्हैया कुमार को बिहार पुलिस ने हिरासत में लिया, पूर्व JNU छात्र ने ट्वीट कर कही ये बात

By धीरज पाल | Updated: January 30, 2020 13:08 IST2020-01-30T13:08:54+5:302020-01-30T13:08:54+5:30

बिहार पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद कन्हैया कुमार भितिहरवा गांधी आश्रम के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।

CAA: Bihar Police detained Kanhaiya Kumar before Jan-Gan-Man Yatra In champaran, JNU alumnus tweeted this | CAA: जन-गण-मन यात्रा से पहले कन्हैया कुमार को बिहार पुलिस ने हिरासत में लिया, पूर्व JNU छात्र ने ट्वीट कर कही ये बात

जेएनयू पूर्व छात्र कन्हैया कुमार

Highlightsइससे पहले जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर देश में हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच टकराव पैदा करने का आरोप लगाया।कुमार ने आरोप लगाया, ‘मोदी और शाह ने गुजरात चुनावों के दौरान हिंदू और मुस्लिमों के बीच टकराव पैदा करने की कोशिश की थी।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गुरुवार (30 जनवरी) को बिहार पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कन्हैया कुमार ने यह जानकारी ट्वीट कर दी। कन्हैया बापू की पूण्यतिथि पर चम्पारण से सीएए के विरोध में जन-गण-मन यात्रा की शुरुआत करने जा रहे थे।

कन्हैया ने ट्वीट कर बताया कि  आज बापू-धाम (चम्पारण) में गांधीजी को नमन करके ग़रीब-विरोधी CAA-NRC-NPR के विरोध में एक महीने की जन-गण-मन यात्रा की शुरूआत होनी थी। समाज के सभी तबक़ों के लोग इस यात्रा में शामिल होने के लिए मौजूद हैं, लेकिन प्रशासन ने कुछ देर पहले हम सबको हिरासत में ले लिया है।

पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद कन्हैया कुमार भितिहरवा गांधी आश्रम के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।

इससे पहले जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर देश में हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच टकराव पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) आग में तेल डालने का काम कर रहा है। वह महाराष्ट्र के परभणी के पाथरी में मंगलवार को सीएए और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ रैली को संबोधित कर रहे थे। एनसीपी के विधान पार्षद अब्दुल्ला दुर्रानी ने इसका आयोजन किया था। कुमार ने आरोप लगाया, ‘मोदी और शाह ने गुजरात चुनावों के दौरान हिंदू और मुस्लिमों के बीच टकराव पैदा करने की कोशिश की थी। अब वही हथकंडा वे देश में आजमा रहे हैं।’

Web Title: CAA: Bihar Police detained Kanhaiya Kumar before Jan-Gan-Man Yatra In champaran, JNU alumnus tweeted this

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे