उपचुनावः कर्नाटक की दो विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को होगा मतदान

By भाषा | Updated: September 28, 2021 16:09 IST2021-09-28T16:09:03+5:302021-09-28T16:09:03+5:30

By-elections: Voting will be held on October 30 in two assembly seats of Karnataka | उपचुनावः कर्नाटक की दो विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को होगा मतदान

उपचुनावः कर्नाटक की दो विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को होगा मतदान

बेंगलुरु, 28 सितंबर कर्नाटक विधानसभा की दो सीटों- सिंदगी और हंगल पर उपचुनाव के तहत 30 अक्टूबर को मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सिंदगी में जनता दल (एस) के विधायक एम सी मांगुली और हंगल में भारतीय जनता पार्टी के विधायक सी एम उदासी का निधन के बाद से ये दोनों सीटें खाली हैं।

चुनाव की अधिसूचना एक अक्टूबर को जारी होगी और उसी दिन से प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन की अंतिम तारीख आठ अक्टूबर है और एक अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर है।

उपचुनाव के लिए मतगणना दो नवंबर को होगी। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया जल्दी ही शुरू होगी। उन्होंने दोनों सीटों पर भाजपा की जीत का भरोसा जताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: By-elections: Voting will be held on October 30 in two assembly seats of Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे