उपचुनाव 2019: बीजेपी ने अलग-अलग राज्यों में कुल 36 उम्मीदवारों की सूची की जारी, यहां देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 29, 2019 14:48 IST2019-09-29T14:48:52+5:302019-09-29T14:48:52+5:30

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 11 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा रविवार को ही होने की उम्मीद है। प्रदेश से प्रत्याशियों के नामों का पैनल दिल्ली भेज दिया गया।

by-elections 2019: BJP releases list of 36 candidates for Legislative Assembly Constituencies of different states. | उपचुनाव 2019: बीजेपी ने अलग-अलग राज्यों में कुल 36 उम्मीदवारों की सूची की जारी, यहां देखें लिस्ट

उपचुनाव 2019: बीजेपी ने अलग-अलग राज्यों में कुल 36 उम्मीदवारों की सूची की जारी, यहां देखें लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अलग-अलग राज्यों की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उपचुनाव के लिए 36 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 11 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा रविवार को ही होने की उम्मीद है। प्रदेश से प्रत्याशियों के नामों का पैनल दिल्ली भेज दिया गया।

उधर, इस साल सिक्किम विधानसभा चुनाव में खाता भी नहीं खोलने वाली भाजपा ने 21 अक्टूबर को तीन विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में सत्तारूढ़ एसकेएम के साथ गठबंधन किया है। भाजपा के सिक्किम प्रभारी नितिन नवीन ने यहां शनिवार को संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि दोनों पार्टियों ने इस सीमावर्ती राज्य के विकास के लिए मिलकर काम करने का फैसला किया है। 

समझौते के तहत भाजपा गंगटोक और मरताम-रुमटेक सीटों पर चुनाव लडे़गी जो क्रमश: भूटिया और लेपचा समुदाय के लिए आरक्षित है, जबकि सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) पोकलोक-कामरांग सीट से अपना प्रत्याशी उतारेगा। 

समझौते की वजह बताते हुए एसकेएम के प्रवक्ता जैकब खलिंग राय ने कहा कि सिक्किम के कई मुद्दे लंबित हैं, जिनका हल केंद्र सरकार ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों में लिम्बू और तमांग जाति के लिए विधानसभा में सीटें आरक्षित करने और 11 छूट गई जातियों को जनजाति का दर्जा देने की मांग शामिल है। तीनों सीटें विधानसभा चुनाव में दो स्थानों से जीतने वाले विधायकों के इस्तीफे से खाली हुई हैं। 

Web Title: by-elections 2019: BJP releases list of 36 candidates for Legislative Assembly Constituencies of different states.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे