‘बटर’ गाने ने ‘बिलबोर्ड हॉट 100’ पर पहला स्थान हासिल किया, बीटीएस ने आभार जताया

By भाषा | Updated: June 2, 2021 16:42 IST2021-06-02T16:42:20+5:302021-06-02T16:42:20+5:30

'Butter' song takes first place on 'Billboard Hot 100', thanks to BTS | ‘बटर’ गाने ने ‘बिलबोर्ड हॉट 100’ पर पहला स्थान हासिल किया, बीटीएस ने आभार जताया

‘बटर’ गाने ने ‘बिलबोर्ड हॉट 100’ पर पहला स्थान हासिल किया, बीटीएस ने आभार जताया

नयी दिल्ली, दो जून दक्षिण कोरिया के बैंड बीटीएस के नए गाने ‘बटर’ ने ‘बिलबोर्ड हॉट 100’ पर पहला स्थान हासिल किया है। बैंड ने बुधवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह ताजगी देने वाला और जोशीला संगीत देना जारी रखेंगे।

पिछले साल बैंड के ‘डायनामाइट’ ने ‘ बिलबॉर्ड हॉट 100’ ने शीर्ष स्थान हासिल किया था।

सूची में ओलिविया रोड्रिगो के दो गानों -- ‘गॉड फॉर यू’ ने दूसरा और ‘डेजा वू’ ने तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं दुआ लिपा और डाबेबीइज़ के ‘लेविटैटिंग’ ने चौथा स्थान हासिल किया है।

‘बटर’ गीत 21 मई को रिलीज हुआ था और यह ‘डाइनामाइट’ के बाद बीटीएस का दूसरा अंग्रेजी गाना है। ‘डाइनामाइट’ के लिए बीटीएस को ग्रैमी अवॉर्ड में नामांकन मिला था।

बीटीएस ने एक बयान में कहा कि उन्हें खुशी है कि गाना ‘बिलबॉर्ड हॉट 100’ की सूची में पहले स्थान पर पहुंच गया है और ये सूची में शीर्ष पर पहुंचने वाला उनका चौथा गाना है जो लोगों के प्यार और समर्थन की वजह से मुमकिन हुआ है।

बयान में ‘बटर’ गाने का आनंद लेने के लिए लोगों का आभार जताते हुए कहा गया है कि वे ताजगी भरा और जोशीला संगीत देते रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Butter' song takes first place on 'Billboard Hot 100', thanks to BTS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे