व्यापारी के बेटे की गोली मार कर हत्या

By भाषा | Updated: February 13, 2021 15:44 IST2021-02-13T15:44:55+5:302021-02-13T15:44:55+5:30

Businessman's son shot dead | व्यापारी के बेटे की गोली मार कर हत्या

व्यापारी के बेटे की गोली मार कर हत्या

शाहजहांपुर (उप्र), 13 फरवरी जिले में एक व्यापारी के बेटे की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई है। पुलिस को उसका शव नदी के पास से मिला है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने शनिवार को बताया कि शहर में ही रहने वाले व्यापारी सरताज का 18 वर्षीय बेटा अफजाल शुक्रवार शाम घर से निकला था और जब वह वापस नहीं लौटा तो घर वालों ने उसे तलाश किया परंतु वह नहीं मिला।

उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह उसका शव पुलिस को नदी के पास से मिला। उन्होंने बताया कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है तथा उसकी मोटरसाइकिल घटनास्थल से काफी दूर खड़ी मिली। उन्होंने कहा कि ऐसे में संदेह है कि आरोपियों ने उसे पैदल नदी के किनारे ले जाकर गोली मारी।

आनंद ने बताया कि उन्होंने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया है और पुलिस की एक टीम बना दी गई है। उन्होंने बताया कि घटना का शीघ्र ही पर्दाफाश करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मृतक के पिता ने दीपक और उसके दोस्तों पर बेटे को मारे जाने का संदेह जाहिर किया है।

पुलिस ने आरोपी दीपक तथा उसके दोस्तों के विरुद्ध संदेह के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है एवं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Businessman's son shot dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे