कारोबारी पीयूष जैन 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

By भाषा | Updated: December 27, 2021 19:58 IST2021-12-27T19:58:48+5:302021-12-27T19:58:48+5:30

Businessman Piyush Jain in judicial custody for 14 days | कारोबारी पीयूष जैन 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

कारोबारी पीयूष जैन 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

कानपुर (उत्तर प्रदेश), 27 दिसंबर कर चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए इत्र व्यवसायी पीयूष जैन को सोमवार को जिला अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

संयुक्त निदेशक (अभियोजन) संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जैन को मेट्रोपॉलिटन अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जैन को रविवार को गिरफ्तार किया गया था।

बृहस्पतिवार को उसके कानपुर तथा कन्नौज स्थित ठिकानों पर मारे गए छापों के दौरान 280 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी, 25 किलोग्राम सोना और 250 किलोग्राम चांदी बरामद की गई थी।

त्रिपाठी ने बताया कि अदालत में पेश किए जाने से पहले जैन का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया और उसकी कोविड-19 जांच भी हुई जिसकी रिपोर्ट के मुताबिक उसे ऐसा कोई संक्रमण नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Businessman Piyush Jain in judicial custody for 14 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे