कारोबारी लोग हों या किसान, सरकार की खराब नीतियों से सब परेशान: राहुल गांधी
By भाषा | Updated: November 3, 2021 19:52 IST2021-11-03T19:52:47+5:302021-11-03T19:52:47+5:30

कारोबारी लोग हों या किसान, सरकार की खराब नीतियों से सब परेशान: राहुल गांधी
नयी दिल्ली, तीन नवंबर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक खबर को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि इस सरकार की गलत नीतियों से कारोबारी लोग और किसान सभी परेशान हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कारोबारी लोग हों या किसान, भारत सरकार की गलत नीतियों से सब पीड़ित हैं। अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाइए। लोगों की जिंदगी बचाइए।’’
कांग्रेस नेता ने जिस खबर का हवाला दिया उसमें राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के जरिये कहा गया है कि साल 2020 में कुल 11,716 भारतीय कारोबारियों की मौत खुदकुशी करने से हुई तथा इसी अवधि में 10,677 किसानों ने जान दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।