भारत-बांग्लादेश के बीच पुन:स्थापित रेलवे लिंक पर रविवार से शुरू होंगी व्यावसायिक गतिविधियां

By भाषा | Updated: July 31, 2021 16:47 IST2021-07-31T16:47:18+5:302021-07-31T16:47:18+5:30

Business activities will start from Sunday on the restored railway link between India-Bangladesh | भारत-बांग्लादेश के बीच पुन:स्थापित रेलवे लिंक पर रविवार से शुरू होंगी व्यावसायिक गतिविधियां

भारत-बांग्लादेश के बीच पुन:स्थापित रेलवे लिंक पर रविवार से शुरू होंगी व्यावसायिक गतिविधियां

कोलकाता, 31 जुलाई भारत बांग्लादेश के बीच हल्दीबाड़ी-चिलाहाटी रेलवे लिंक पर रविवार से व्यावसायिक गतिविधियां शुरू हो रही हैं और पहली मालगाड़ी आज पड़ोसी देश में पहुंचेगी।

यह रेलवे लाइन 1965 से ही बंद पड़ा था, जिसे पिछले साल दिसंबर में फिर से शुरू किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 17 दिसंबर, 2020 को इसे पुन: बहाल हुए रेलवे लाइन का उद्घाटन किया।

उत्तर पूर्व फ्रंटियर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘हल्दीबाड़ी और चिलाहाटी के बीच पहली मालगाड़ी रविवार को चलेगी।’’

उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के हल्दीबाड़ी से बजरी लेकर मालगाड़ी बांग्लादेश के निलफामाड़ी जिले के चिलाहाटी पहुंचेगी।

इस रेलवे लिंक के अलावा दोनों देशों के बीच और पांच रेलवे लिंक का संचालन होगा।

रेलवे के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि हल्दीबाड़ी से अंतरराष्ट्रीय सीमा तक की दूरी 4.5 किलोमीटर है, जबकि चिलाहाटी से ‘जीरो प्वाइंट’ तक की दूरी करीब 7.5 किलोमीटर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Business activities will start from Sunday on the restored railway link between India-Bangladesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे