महाराष्ट्र में बस कर्मचारियों की हड़ताल: मंत्री परब ने शरद पवार से मुलाकात की

By भाषा | Updated: November 13, 2021 18:33 IST2021-11-13T18:33:50+5:302021-11-13T18:33:50+5:30

Bus workers strike in Maharashtra: Minister Parab meets Sharad Pawar | महाराष्ट्र में बस कर्मचारियों की हड़ताल: मंत्री परब ने शरद पवार से मुलाकात की

महाराष्ट्र में बस कर्मचारियों की हड़ताल: मंत्री परब ने शरद पवार से मुलाकात की

मुंबई, 13 नवंबर महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब ने महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के कर्मचारियों की हड़ताल के सिलसिले में शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। हड़ताल का आज सातवां दिन है।

एमएसआरटीसी के कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम का राज्य सरकार में विलय करने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। इस प्रक्रिया से कर्मचारियों को बेहतर वेतन और रोजगार सुरक्षा मिलेगी।

राज्य परिवहन विभाग के अधिकारियों ने संकेत दिया कि कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि और अन्य सुविधाओं पर विचार किया जा सकता है लेकिन विलय का प्रस्ताव जटिल है क्योंकि अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के निगम भी इस तरह की मांग उठा सकते हैं।

गतिरोध को समाप्त करने के लिए राज्य अतिथिगृह सह्याद्रि में परब और मुख्य सचिव सीताराम कुंते तथा वरिष्ठ अधिकारियों एवं कुछ भाजपा नेताओं की बैठक चल रही है।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे ने शुक्रवार को पवार से मुलाकात की थी और इस मुद्दे पर चर्चा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bus workers strike in Maharashtra: Minister Parab meets Sharad Pawar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे