दिल्ली में जलभराव के कारण अंडरपास में फंसी बस, 40 यात्री बचाए गए

By भाषा | Updated: September 11, 2021 17:38 IST2021-09-11T17:38:31+5:302021-09-11T17:38:31+5:30

Bus stuck in underpass due to waterlogging in Delhi, 40 passengers rescued | दिल्ली में जलभराव के कारण अंडरपास में फंसी बस, 40 यात्री बचाए गए

दिल्ली में जलभराव के कारण अंडरपास में फंसी बस, 40 यात्री बचाए गए

नयी दिल्ली, 11 सितंबर दिल्ली अग्निशमन सेवा ने शनिवार को भारी बारिश के बाद यहां एक अंडरपास में जलभराव हो जाने से उसमें फंस गई एक निजी बस की 40 सवारियों को बचाया।

अधिकारियों ने बताया कि बस मथुरा जा रही थी लेकिन पालम फ्लाईओवर के अंडर पास में फंस गई। बस में सवार सवारियों में महिलाएं एवं बच्चे भी थे।

उन्होंने बताया कि अग्निशमन सेवा को सुबह करीब साढ़े 11 बजे मदद के लिए कॉल आई, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, “ सवारियों से भरी एक बस जलभराव के कारण पालम फ्लाईओवर के अंडरपास में फंस गई। दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और सभी सवारियों को बचा लिया गया और वे सुरक्षित हैं।”

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है, जिसके बाद शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। नगर निकाय एजेंसियों के मुताबिक, मोती बाग, आरके पुरम, मधु विहार, हरि नगर, रोहतक रोड, बदरपुर, सोम विहार, आईपी स्टेशन के पास रिंग रोड, विकास मार्ग, संगम विहार, महरौली-बदरपुर रोड, पुल प्रह्लादपुर अंडरपास, मुनिरका, राजपुर खुर्द, नांगलोई और किराड़ी समेत शहर के कई इलाकों में जलभराव हुआ।

लोगों ने सड़कों व गलियों में जलभराव की तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों को ट्विटर के माध्यम से उन इलाकों के बारे में जानकारी दी, जहां जलभराव हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bus stuck in underpass due to waterlogging in Delhi, 40 passengers rescued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे