कैथल (हरियाणा), चार दिसंबर हरियाणा के कैथल जिला के काठवार गांव के पास हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुकव्रार को एक बस सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। घटना में बस चालक की मौत हो गयी और 20 यात्री घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घायलों को यहां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
उन्होंने बताया कि सुबह कोहरा छाए रहने के कारण दृश्यता कम थी जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।