यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टक्कर में बस का ड्राइवर घायल

By भाषा | Updated: April 26, 2021 11:39 IST2021-04-26T11:39:08+5:302021-04-26T11:39:08+5:30

Bus driver injured in collision with truck on Yamuna Expressway | यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टक्कर में बस का ड्राइवर घायल

यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टक्कर में बस का ड्राइवर घायल

मथुरा, 26 अप्रैल उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में ट्रक से टक्कर में बस का ड्राइवर घायल हो गया।

पुलिस अधीक्षक (देहात) श्रीश चंद्र के अनुसार बागपत जिले के बड़ौत कस्बा निवासी चालक खुशीराम रविवार को अपने सहायक चालक भगवान सिंह के साथ प्रवासी मजदूरों को बिहार छोड़कर लौट रहा था। यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुरीर कोतवाली क्षेत्र में बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गयी। टक्कर में ड्राइवर खुशीराम का पैर स्टेयरिंग व सीट के बीच फंस गया।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व एक्सप्रेस-वे के बचावकर्मी, एंबुलेंस और गैस कटर के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। केबिन में फंसे चालक को बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद गैस कटर से केबिन को काटा गया। ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bus driver injured in collision with truck on Yamuna Expressway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे