आईआईटी-मद्रास से परियोजना कर्मी का झुलसा हुआ शव मिला, आत्महत्या का संदेह
By भाषा | Updated: July 2, 2021 19:40 IST2021-07-02T19:40:50+5:302021-07-02T19:40:50+5:30

आईआईटी-मद्रास से परियोजना कर्मी का झुलसा हुआ शव मिला, आत्महत्या का संदेह
चेन्नई, दो जुलाई भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-मद्रास के एक परियोजना कर्मी का शव बृहस्पतिवार रात परिसर से बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, मामला अवसाद की वजह से आत्महत्या का प्रतीत होता है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि मृतक की पहचान केरल के एर्नाकुलम निवासी उन्नी कृष्णन (22) के रूप में हुई है और संदेह है कि उसने ‘अवसाद की वजह’ से आत्महत्या का कदम उठाया।
इस संबंध में पुलिस ने संस्थान की सीसीटीवी फुटेज हासिल की है। वहीं, कृष्णन ने कथित तौर पर एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है।
जांच से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि कृष्णन के ऐसा करने के पीछे की वजह संभवत: उसका अवसाद ग्रस्त होना था। उसने सुसाइड नोट में किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।
पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ कि वह वेलाचरी स्थित अपने किराए के आवास से बृहस्पतिवार शाम आईआईटी-मद्रास के लिए निकला था।
इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल को देखते हुए यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शव बृहस्पतिवार की रात संस्थान के हॉकी स्टेडियम से मिला जिसके बारे में कुछ खिलाड़ियों ने सूचना दी थी।
इस बीच, आईआईटी प्रबंधन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और संस्थान जांच में पूरा सहयोग कर रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।