नौकरशाही में फेरबदल : कमलेश कुमार पंत एनपीपीए प्रमुख नियुक्त

By भाषा | Updated: August 11, 2021 20:56 IST2021-08-11T20:56:26+5:302021-08-11T20:56:26+5:30

Bureaucratic reshuffle: Kamlesh Kumar Pant appointed NPPA chief | नौकरशाही में फेरबदल : कमलेश कुमार पंत एनपीपीए प्रमुख नियुक्त

नौकरशाही में फेरबदल : कमलेश कुमार पंत एनपीपीए प्रमुख नियुक्त

नयी दिल्ली, 11 अगस्त वरिष्ठ नौकरशाह कमलेश कुमार पंत को राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ स्तर पर नौकरशाही में फेरबदल के तहत केंद्र ने उनकी नियुक्ति बुधवार से प्रभावी की है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1993 बैच के अधिकारी पंत वर्तमान में अपने कैडर राज्य हिमाचल प्रदेश में तैनात हैं।

कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार, उन्हें शुभ्रा सिंह के स्थान पर नियुक्त किया गया है, जिन्हें उनके कैडर राज्य राजस्थान में वापस भेज दिया गया है।

बिहार कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अमृत लाल मीणा को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव (लॉजिस्टिक्स) नियुक्त किया गया है।

वरिष्ठ नौकरशाह सुधीर गर्ग और जयंत सिन्हा को क्रमश: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का अतिरिक्त सचिव और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है।

आदेश में कहा गया है कि भारतीय खाद्य निगम के कार्यकारी निदेशक (उत्तर) संजीव कुमार कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार होंगे।

वर्तमान में अपने कैडर राज्य केरल में तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय गर्ग कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सचिव नियुक्त किए गए हैं।

आदेश में कहा गया है कि वाणिज्य विभाग के विदेश व्यापार महानिदेशालय के अतिरिक्त डीजीएफटी सुमन शर्मा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक होंगे।

विद्युत मंत्रालय के संयुक्त सचिव को तन्मय कुमार को इसी पद पर पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में स्थानांतरित किया गया है।

आदेश में कहा गया है कि वह केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bureaucratic reshuffle: Kamlesh Kumar Pant appointed NPPA chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे