बुंदेलखंड के किसानों ने पलवल में दिल्ली-आगरा राजमार्ग जाम किया

By भाषा | Updated: December 4, 2020 22:00 IST2020-12-04T22:00:50+5:302020-12-04T22:00:50+5:30

Bundelkhand farmers block Delhi-Agra highway in Palwal | बुंदेलखंड के किसानों ने पलवल में दिल्ली-आगरा राजमार्ग जाम किया

बुंदेलखंड के किसानों ने पलवल में दिल्ली-आगरा राजमार्ग जाम किया

बांदा (उप्र), चार दिसंबर नए कृषि क़ानूनों के विरोध में चल रहे राष्ट्रीय किसान आंदोलन में शामिल बुंदेलखंड के किसानों ने शुक्रवार शाम आठ बजे पलवल में दिल्ली-आगरा राजमार्ग की एक लेन को 'स्थायी तौर' पर जाम कर दिया।

बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने पलवल से 'पीटीआई-भाषा' को फोन पर बताया, "केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए तीन नए कृषि क़ानूनों के विरोध में राष्ट्रीय किसान आंदोलन में हिस्सा लेते हुए बुंदेलखंड के करीब पांच सौ किसानों ने यहां पलवल में शाम आठ बजे दिल्ली-आगरा राजमार्ग की एक लेन को 'स्थायी तौर' जाम कर दिया है। शनिवार को दूसरी लेन भी जाम कर दी जाएगी।"

उन्होंने बताया कि उनके साथ मध्यप्रदेश के होशंगाबाद और ग्वालियर जिले से आये करीब 300 किसान भी शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bundelkhand farmers block Delhi-Agra highway in Palwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे