हमले के बाद पश्चिम बंगाल में कैलाश विजयवर्गीय को बुलेट प्रूफ कार मुहैया कराई गई

By भाषा | Updated: December 14, 2020 16:11 IST2020-12-14T16:11:54+5:302020-12-14T16:11:54+5:30

Bullet proof car provided to Kailash Vijayvargiya in West Bengal after the attack | हमले के बाद पश्चिम बंगाल में कैलाश विजयवर्गीय को बुलेट प्रूफ कार मुहैया कराई गई

हमले के बाद पश्चिम बंगाल में कैलाश विजयवर्गीय को बुलेट प्रूफ कार मुहैया कराई गई

कोलकाता, 14 दिसंबर पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में हमले का शिकार होने के कुछ दिन बाद भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को केंद्र सरकार की ओर से बुलेट प्रूफ वाहन मुहैया कराया गया है।

वह सोमवार को दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार दोपहर कोलकाता पहुंचे।

पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रभारी ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार मुझे बुलेट प्रूफ वाहन मुहैया कराया गया है।’’

उल्लेखनीय है कि 10 दिसंबर को भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर डायमंड हार्बर इलाके में पथराव किया गया था, जिसकी वजह से काफिले में शामिल कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे।

सूत्रों ने बताया कि इस हमले में विजयवर्गीय और भाजपा उपाध्यक्ष मुकुल रॉय को चोटें आई थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bullet proof car provided to Kailash Vijayvargiya in West Bengal after the attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे