सम्भल (उप्र), पांच नवम्बर सम्भल के गुन्नौर क्षेत्र में बृहस्पतिवार को खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी के दौरान दो लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि गुन्नौर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में दो रिश्तेदारों के बीच खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद में गोलियां चलायी गयी। इस वारदात में राम अवतार (50) तथा बाबू राम (40) की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।