ठाणे के वागले एस्टेट इलाके में शनिवार को सुबह चार मंजिली दो इमारतों में से एक की ऊपरी मंजिल पर बना अस्थायी निर्माण ढहने के बाद उनमें रह रहे 42 परिवारों को बाहर निकाला गया। ये दोनों इमारतें आपस में जुड़ी हुई हैं । अधिकारियों ने बताया कि आशा और ऊषा नाम की इमारतों में कुल 42 मकान हैं।उनके पुराने होने पर आवासीय सोसायटी ने ढांचागत ऑडिट के बाद मरम्मत का काम कराया। वागले एस्टेट दमकल केंद्र के स्टेशन अधिकारी नितिन शिंदे ने कहा, ‘‘शनिवार को करीब एक बजे एक इमारत की शीर्ष मंजिल पर बना अस्थायी निर्माण ढह गया।’’ उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
ठाणे महानगरपालिका (टीएमसी) की क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन शाखा (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने कहा, ‘‘सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी और आरडीएमसी कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों इमारतों में रह रहे लोगों से स्थान खाली कराया गया।’’