इम्फाल, तीन फरवरीमणिपुर विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को शुरू हुआ और राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए उपायों का उल्लेख किया।
एक अधिकारी ने कहा कि इस सत्र में 22 फरवरी तक तीन बैठकें होंगी। इस दौरान मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश करेंगे।
हेपतुल्ला ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मणिपुर सरकार ने पिछले साल महामारी पर नियंत्रण करने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनमें स्वदेश लौटने वालों की जांच, 24 घंटे के नियंत्रण कक्ष की स्थापना और कई कोरोना वायरस केंद्रों की स्थापना शामिल है।
सिंह बुधवार को 15वीं कार्यमंत्रणा समिति की रिपोर्ट भी पेश करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।