दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र अनश्चितकाल के लिए स्थगित
By भाषा | Updated: March 12, 2021 18:08 IST2021-03-12T18:08:47+5:302021-03-12T18:08:47+5:30

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र अनश्चितकाल के लिए स्थगित
नयी दिल्ली, 12 मार्च दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र जो पहले 16 मार्च को समाप्त होने वाला था, शुक्रवार को अनश्चित काल के लिए स्थगित हो गया।
विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा कि बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘सत्र में सभी सरकारी कामकाज हुए। देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़ रही है। इन दो बिंदुओं के मद्देनजर सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।’’
दिल्ली सरकार का 2021-22 के लिए बजट, देशप्रेम और 2047 तक शहर की प्रति व्यक्ति आय को सिंगापुर के स्तर तक बढ़ाने के उद्देश्य से नौ मार्च को पेश किया गया था। बजट पारित होने के बाद सत्र की समाप्ति हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।